नई दिल्ली, जून 27 -- फिल्म : मां डायरेक्टर : विशाल फुरिया स्टार कास्ट : काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खीरिन शर्माकहानी Maa Film Review : मां फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले छोरी फिल्म बनाई है। फिल्म में काजोल के किरदार का नाम है अंबिका जो अपने पति शुभांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) और बेटी श्वेता (खीरिन शर्मा) के साथ हैप्पी लाइफ जी रही होती हैं। लेकिन तभी शुभांकर के पिता का निधन हो जाता है जिस वजह से उसे चंदरपुर जाना होता है, जहां जाने के बाद उसकी भी मौत हो जाती है। अंबिका अपनी बेटी और रोनित रॉय के साथ फिर वहां जाती है क्योंकि उन्हें अपना पुश्तैनी घर बेचना होता है। लेकिन अंबिका को नहीं पता कि उसे वहां किस चीज का सामना करना पड़ेगा।रिव्यू फिल्म देवी काली और रक्तबीज की कहानी पर आधारित है। एक राक्षस था, उसका खू...