नई दिल्ली, जुलाई 1 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी फिल्म मां से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। हाल में रिलीज हुई इस माइथोलॉजिकल फिल्म ने शुरुआत में तो शानदार कमाई की। लेकिन वीक डेज की शुरुआत होते ही कमाई में कमी दर्ज की गई है। काजोल इस फिल्म में एक अलग ही रूप में नजर आई हैं। पहली बार वो किसी ऐसे किरदार को निभा रही हैं जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने वीकेंड पर ठीक कमाई की थी। लेकिन अब कलेक्शन में गिरावट देखी गई है।फिल्म मां का कलेक्शन बीते शुक्रवार यानी 27 जून को रिलीज हुई मां ने अपने पहले दिन 4.65 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ तक अपने खाते में जोड़े। अब सोमवार की कमाई की बात करें तो कलेक्शन में 68% गिरावट देखी गई है। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार...