नई दिल्ली, जून 29 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'मां' के रिलीज का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'शैतान' वाले यूनिवर्स की अगली पेशकश 'मां' को क्रिटिक्स के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म में काजोल ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'मां' बेहतर काम कर रही है। ऐसे में अब 'मां' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए इसने दो दिनों कितना कमा लिया है। 'मां' को वीकेंड का मिला पूरा फायदा काजोल की 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। इस मूवी में काजोल मां अंबिका के रोल में नजर आई हैं। फिल्म में काजोल ने अपनी बेटी को बुरी आत्मा से बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करती हैं। एक मां और बेटी...