हिन्दुस्तान, सितम्बर 21 -- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर बलराम ठाकुर एमए तक पढ़ा लिखा था। उसने अपराध की दुनिया में ऐसा कदम रखा कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुख्यात अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य रहा बलराम ठाकुर एक के बाद एक लूट, हत्या, फिरौती, रंगदारी जैसी ताबड़तोड़ वारदातें करता रहा। 50 हजार का इनामी ठाकुर का वेस्ट यूपी में खौफ था। गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बुलंदशहर निवासी बलराम ठाकुर ने अपने ससुरालियों द्वारा बहन की पिटाई से क्षुब्ध होकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुख्यात अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य रहा बलराम ठाकुर एक के बाद एक लूट, हत्या, फिरौती, रंगदारी जैसी ताबड़तोड़ वारदातें करता रहा। 50 हजार का इनामी जहांगीराबाद कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बलराम ठाकुर का बुलंदशहर जनपद ही नही...