नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- Chandra grahan 2025 7 september time: भाद्रपद पूर्णिमा यानी 7 सितंबर को आज पूर्णिमा तिथि पर खग्रास चंद्रग्रहण होगा। आपको बता दें कि कुंभ राशि में यह ग्रहण लग रहा है, ग्रहण के कारण राहु और केतु एक्टिव हो जाते हैं। कुंभ राशि में राहु विराजमान हैं, और सिंह राशि में केतु, ऐसे में इनका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा। कुछ के लिए लाभ के योग और कुछ राशियों के लिए भारी है। यहां जानें अपनी राशि का हाल मेष राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। अचानक आर्थिक लाभ तो होंगे, और पहले तो लाइन में काम, अटके हैं, वो भी पूरे होंगे। आय के नए सोर्स बनेंगे। छात्रों और कपल्स को गुड न्यूज मिल सकता है। वृषभ वालों के लिए प्रगति और पहचान स्पष्ट रूप से दिखाई देगी। व्यावसायिक विस्तार, पदोन्नति और सरकारी मान्यता संभव है। माता-पिता के स्वास्थ्य में भी सुधा...