नई दिल्ली, जून 16 -- Luckiest Zodiac Sign june 2025 : सूर्य के मिथुन राशि में आने से कई राशियों के लिए बहुत अच्छे योग शुरु हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बुध और सूर्य मिथुन राशि में आने से बुधादित्य योग बन रहा है, वहीं सूर्य और गुरु भी मिथुन राशि में है, इनके साथ आने से गुरु आदित्य योग बन रहा है। गुरु और सूर्य के इस योग से कई राशियों को लाभ होगा। गुरु और सूर्य की युति आपको धनलाभ देगी, वहीं करियर में भी आपके लिए तरक्की के योग बन रहे हैं। इस तरह गुरु और सूर्य की युति कई राशि वालों को एक अगले एक महीने के लिए लाभ देनी वाली है। मिथुन राशि के लोगों के लिए यह योग शुभ साबित होने वाला है। अगर आप किसी बिजनेस को संभाल रहे हैं। तो आपके लिए अच्छे योग हैं।आपको लाभ और तरक्की मिलेगी। प्रोपर्टी और वाहन खरीदने के योग भी दिख रहे हैं। आपके लिए शादी के योग या ...