लखनऊ, जनवरी 29 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम का उतार चढ़ाव बुधवार को जारी रहा। बुधवार को भोर से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो करीब नौ बजे तक चला। इस दौरान मलिहाबाद क्षेत्र में 17.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मुख्य शहर में 5.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। सर्दियों के सीजन में यह पहली बारिश है जो कि पूरे शहर में कम या ज्यादा हुई। इसके पूर्व पिछले सप्ताह कुछ स्थानों पर हल्की बौछार पड़ी थी लेकिन ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार अब गुरुवार से आसमान साफ हो जाएगा लेकिन बर्फीली हवा और कोहरे का सिलसिला फिर शुरू होने का पूर्वानुमान है। आज बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे आ गया। यह 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों की परत और हवा का रुख बदलने से रात का तापमान ऊपर चढ़ा जो कि 14.2 र...