नई दिल्ली, मई 19 -- LSG vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आईपीएल से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तो यह मुकाबला अहम नहीं होगा। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। अगर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना तो उसे किसी भी सूरत में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। ऐसा रहा है पिच का मिजाजइकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर लो स्कोरिंग पिच मानी जाती है। इसका मिजाज धीमा रहता है और बाउंस भी अधिक नहीं होता। आमतौर पर यहां पर 180 से 190 के बी...