नई दिल्ली, मार्च 28 -- वही प्रतिद्वंद्वी, वही मैदान। फर्क ये कि वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है। सबसे बड़ा फर्क है परिणाम का। नतीजे के फर्क से कैसे वक्त बदल जाता है, जज्बात बदल जाता है; ये गुरुवार को संजीव गोयनका को देखकर समझा जा सकता था। हैदराबाद में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला था। एक साल पहले जब इसी मैदान पर दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मैच के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक गोयनका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। तब वह भड़के हुए थे। तत्कालीन कैप्टन केएल राहुल के साथ बहस करते दिख रहे थे। लेकिन गुरुवार को नजारा अलग था। वह इस सीजन में लखनऊ की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत से बहुत प्यार से गले मिल रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की हार पर पंत की 'क्लास' लगाती उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। संजीव गोयनका का छुईमुई अवतार वैसे भी काफ...