नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- आईपीएल 2025 के 36वें मैच में आयुष बडोनी ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से बडोनी ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि, 50 के स्कोर पर ही वह आउट हो गए। लखनऊ ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा। माना जा रहा था कि LSG इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को खिला सकती है, क्योंकि 5 संभावित की लिस्ट में उनका भी नाम था। यादव बैक इंजरी से उबरकर इस हफ्ते ही लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हैं। इम्पैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक मैच से पहले दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन के अतिरिक्त 5-5 संभावित सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों का नाम दे सकती हैं। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को टीम मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह पर उसे बॉलिंग या बैटिंग का मौक...