नई दिल्ली, मई 9 -- LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ में आज का आईपीएल मैच मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच है। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के कारण इस मैच और टूर्नामेंट के आगे के आयोजन की गुंजाइश कम है, लेकिन थोड़ी बहुत उम्मीद इस मैच के होने की इसलिए भी है, क्योंकि ये इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर है। प्लेऑफ्स की लड़ाई को देखते हुए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, खासकर एलएसजी के लिए। ऐसे में जान लीजिए कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों का नतीजा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा है, जबकि 10 मैच दूसरी पारी में बल्...