नई दिल्ली, मई 27 -- आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टक्कर हो रही है। यह मौजूदा सीजन का आखिरी लीग मैच है। आरसीबी के लिए यह निर्णायक मैच है। अगर आरसीबी आज जीती तो टॉप-2 में फिनिश करेगी। आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। आरसीबी ने धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड की जगह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पेसर लुंगी एनगिडी के स्थान पर श्रीलंका के नुवान तुषारा को मौका दिया। एनगिडी नेशनल ड्यूटी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।आखिर टिम डेविड क्यों नहीं खेले? दरअसल, कंगारू बल्लेबाज टिम डेविड अनफिट होने की वजह से लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल रहे ह...