नई दिल्ली, मई 1 -- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जहीर खान के साथ उनकी तीखी बहस भी देखने को मिली। भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान को ऋषभ पंत को सही तरह से हैंडल नहीं करने के लिए लताड़ लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत 10 पारियों में सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मेमें ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए सातवें नंबर पर आए और इस दौरान पारी में सिर्फ दो गेंदें बची थी। पंत के देरी से आने के कारण को जानने के लिए सभी उत्सुक थे। वह मैच में रन भी नहीं ब...