नई दिल्ली, मई 23 -- ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुरुवार, 22 मई की रात गुजरात टाइटंस पर 33 रनों से जीत दर्ज की। 19 अप्रैल के बाद टीम को यह पहली जीत नसीब हुई है। लखनऊ के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा, कप्तान समेत कई सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा। कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया, मगर अपने आक्रामक रवैये की वजह से दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी को बैन भी होना पड़ा। दिग्वेश ने सीजन की शुरुआत से ही अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के जरिए सुर्खियां बटोरी थी, हालांकि बीसीसीआई ने बल्लेबाज को उकसान के लिए उनपर फाइन भी लगाया था, मगर वह नहीं माने थे। अब जब बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा से हुई भिड़ंत के बाद उनपर एक मैच का बैन लगाया तो LSG के दूसरे खिलाड़ी ने नोटबुक सेलिब्रेशन कर बीसीसीआई से मजे लिए। यह भी पढ़ें- भारत को झटका, शमी हो सकते हैं ...