नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- LPG Price 1 October: दशहरा से पहले महंगाई का झटका लगा है। त्योहारी सीजन के बीच आज 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से 1595.50 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1580 रुपये का था। यहां 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में यही नीला सिलेंडर अब 1700 रुपये का हो गया है। सितंबर में यह 1684 रुपये का था। यहां 16 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1547 रुपये में मिलेगा। पहले यहां 1531.50 रुपये का था। मुंबई में यह एलपीजी गैस सिलेंडर 15.50 रुपये बढ़ा है और चेन्नई में यही सिलेंडर अब 1754 रुपये में मिलेगा। सितंबर में यह 1738 रुपये में मिल रहा था। यहां भी 16 रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बद...