नई दिल्ली, मई 1 -- LPG Price 1 May 2025: आज 1 मई 2025 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिलेंगे। इंडियन ऑयल ने अभी एलपीजी के रेट अपडेट नहीं किए हैं। घरेलू एलपीजी गैस के रेट 8 अप्रैल को अपडेट हुए थे। तब सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत Rs.50 बढ़ा दी थी। यह बढ़ोतरी लगभग एक साल बाद हुई। वहीं, आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट भी अपडेट नहीं हुए हैं। 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया और आज 1 मई को भी इसी रेट पर मिल रहा है। IOC के पोर्टल पर सुबह 5 बजे तक पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर 2031 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंड...