नई दिल्ली, जनवरी 1 -- LPG Price 1 January 2026: नए साल पर एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के रेट आज 1 जनवरी 20226 अपडेट हुए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दिल्ली से पटना तक 111 रुपये का तेज झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1795 रुपये का मिलेगा। पहले यह 1684 में मिल रहा था। यहां भी 111 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1531.50 रुपये की जगह 1642.50 में मिलेगा। चेन्नई में अब आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1849.50 रुपये का हो गया है।घरेलू एलपीजी के रेट भारत मे...