नई दिल्ली, मई 31 -- Money rule changes from 1 June 2025: एक जून से नए महीने की शुरुआत होने वाली है। इस नए महीने के पहले दिन से ही कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। उदाहरण के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव होगा। वहीं, ईपीएफओ, सेबी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी कुछ नियमों को बदला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।एलपीजी के दाम हर महीने की तरह एक जून को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी तय किए जाएंगे। मई में कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई थी। तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत भी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 14.50 रुपये घटा दी है। हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत थीं। अब कल यानी 1 जून को एलपीजी सिलेंडर की कीमत...