नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Financial Changes from 1 August: नए महीने में आम लोगों की जेब से जुड़े कई बदलाव हो रहे हैं। उदाहरण के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम पर फैसला होगा तो यूपीआई के नियमों में भी बदलाव हो रहे हैं। आइए सिलसिलेवार जान लेते हैं कि शुक्रवार यानी एक अगस्त से क्या कुछ बदल रहा है।यूपीआई के नियम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) 1 अगस्त, 2025 से यूपीआई में कई बदलाव लागू करने जा रहा है। एनपीसीआई ने अप्रैल में एक सर्कुलर जारी कर यूजर्स को सूचित किया था कि उसने यूपीआई ट्रांजैक्शन के प्रतिक्रिया समय को कम करने के लिए कुछ बदलावों की योजना बनाई है। इसमें बैलेंस चेक लिमिट प्रतिदिन 50 की गई है। ऑटो-पे ट्रांजैक्शन केवल नॉन-पीक आवर के दौरान ही प्रोसेस किए जाएंगे। बैंकों को हर लेनदेन के साथ बैलेंस अपडेट भेजना अनिवार्य होगा, ताकि यूजर्स को...