नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Loveyapa Movie Review : आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार किड्स का थिएटर डेब्यू हो रहा है। वैते तो दोनों का पहले बॉलीवुड डेब्यू हो गया था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब हालांकि थिएटर पर दोनों की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो बताते हैं आपको कैसी है लवयापा।क्या है फिल्म में लवयापा में दिखाया गया है कि कैसे आज कल की जनरेशन फोन से ऑब्सेस है और अब सोशल मीडिया उनकी लाइफ कंट्रोल करता है। फिल्म 2 लवर्स पर आधारित है जिसमें दोनों शादी करने का प्लान बनाते हैं, लेकिन उससे पहले दोनों के प्यार के सामने आती है कई मुश्किलें।रिव्यू फिल्म का पहले हाफ में जहां लड़के को लड़की के एक्स के बारे में पता...