नई दिल्ली, जून 2 -- Love Weekly Horoscope, लव राशिफल (2 से 8 जून 2025): वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार, शादी और रिलेशनशिप का आंकलन किया जाता है। जानिए इस सप्ताह 2-8 जून तक किन राशि वालों की लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किन का दिन रहेगा शानदार। आइए जानते हैं 2 से 8 जून का सप्ताह मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा. मेष राशि- इस सप्ताह पार्टनर से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। ऐसी कोई बात न कहें, जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे। साथी के विचारों का सम्मान करें। साथ मिलकर रिलेशनशिप की दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश करें। वृषभ राशि- इस सप्ताह कुछ जातक पुराने रिश्ते को फिर से रोमांटिक बनाने के लिए एक्स लवर से मिलेंगे, जिसके चौका देने व...