नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Weekly Love Horoscope 15-21 September 2025, लव राशिफल: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार, शादी और रिलेशनशिप का आंकलन किया जाता है। जानिए इस सप्ताह 15 से 21 सितंबर तक किन राशि वालों की लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किन का दिन रहेगा शानदार। आइए जानते हैं-15 से 21 सितंबर का सप्ताह मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा? मेष राशि- इस सप्ताह आप किसी इंटेलिजेंट व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं। बातचीत में भाग लें और अपनी पर्सनालिटी को सामने लाएं। जल्दबाजी में डीसीजन लेने से बचें और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण पर विचार करने के लिए तैयार रहें। किसी भी नकारात्मक विचार को त्याग दें और सोल्यूशन की मानसिकता के साथ अप...