नीरज धनखेर, जुलाई 5 -- मेष राशि (Aries): आज किसी का मैसेज या कॉल आए तो नजरअंदाज करने से बचें। हो सकता है कि इसमें कुछ खास हो। आज किसी के साथ छोटी सी हुई बात आपकी फीलिंग्स को बदल सकती है। हो सकता है कि कोई आपसे फिर से जुड़ने की कोशिश करें। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कोई अपना प्यार भी जता दें। अपनी फीलिंग्स को खुलकर शेयर करें। ईमानदारी से बातचीत करेंगे तो रिश्ते और भी मजबूत बनेंगे। वृषभ राशि (Taurus): दूसरों की खुशी के लिए अपने आपको छोटा बनाने की जरूरत नहीं है। अगर प्यार सच्चा होगा तो वह कभी नहीं चाहेगा कि आप ऐसा करें। जो कहना है साफ-साफ कहें। अपनी जगह लीजिए और खुद को कहीं छिपने मत दीजिए। फ्रंटफुट पर आकर अपनी बात सामने रखें। जो इंसान आपके लिए सही होगा वो आपकी चमक से कभी परेशान नहीं होगा। अपनी फीलिंग्स को खुलकर शेयर करें। मिथुन राशि (Gemini...