नीरज धनखेर, जून 25 -- मेष (Aries:) आज दिल की बात कह देंगे तो इससे आपको ही फायदा होगा। रिलेशनशिप में हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप छोटी से भी छोटी बात करें तो उसमें प्यार झलकता हो। सिंगल लोग आज साफ-सीधी बात करें। अपनी फिलिंग्स को छिपाने की जरूरत नहीं है। सच की राह पर चलने से अच्छे लोग मिलते जाते हैं। सच बोलेंगे तो आज आपके अपने काफी करीब नजर आएंगें। वृषभ राशि (Taurus): दिल से खुलकर बात करें। इससे अपने और करीब आएंगे। आज ऐसी बातें करें कि पार्टनर के साथ आपका भरोसा पहले से भी और अधिक बढ़ जाए। सिंगल लोगों से आज कोई दिल की बात शेयर कर सकता है। इस दौरान सामने वाले की बातों को प्यार से सुनने की कोशिश करें। मिथुन (Gemini): सच्चा प्यार जल्दबाजी नहीं दिखाता है बल्कि ये धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। थोड़ा सा धैर्य रखिए। जो भी जैसे भी हो रहा है उसे...