नई दिल्ली, जून 24 -- मेष (Aries): आज जो फ्लर्टिंग लगे हो सकता है कि आने वाले दिनों में यही रिश्ता खास बन जाए। आपकी स्माइल आज किसी का दिल छू सकती है। अगर रिलेशनशिप में हैं तो हंसी-मजाक से दिन बिताइए, इससे रिश्तों में नई ताजगी का एहसास होगा। सिंगल लोग मजेदार पलों को हल्के में ना ही लें क्योंकि सच्चे रिश्ते की शुरुआत ऐसे ही होती है। वृषभ राशि (Taurus): किसी की ओर आकर्षित होना काफी आसान है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सच्चा प्यार तभी टिक पाता है जब फिलिंग्स सही और सच्ची हो। रिलेशनशिप में हैं तो आज इस बार ध्यान दीजिए कि आप कैसा महसूस करते हैं। सिंगल लोगों को ये समझने की जरूरत है कि सामने वाला शख्स उन्हें वाकई में सुकून दे रहा है या नहीं। धीरे चलें। मिथुन (Gemini): आप जो चाहते हैं उसमें कोई बुराई नहीं है। आपकी फीलिंग्स सही और सच्ची हैं। दूस...