नई दिल्ली, जून 22 -- मेष (Aries): आज छोटे-छोटे पलों को संभालने का दिन है। प्यार में इन चीजों से ही बड़ा बदलाव आएगा जोकि सकारात्मक होगा। पार्टनर के साथ बैठकर चाय पी लें और कुछ प्यारी बातें कर लें। आज छोटी-छोटी चीजों के जरिए ही प्यार दिखाने की कोशिश करिए। अगर सिंगल हैं तो अभी एक-एक पल को जीने की कोशिश करिए। वृषभ (Taurus): अगर आसपास कोई अपना चुप रहने की कोशिश करें तो परेशान मत होइए। अगर रिश्ते में हैं तो आज पार्टनर को थोड़ा वक्त दें और उसका साथ दें। सिंगल हैं तो आज कम बोलने की कोशिश करिए। आज का दिन सामने वाले को समझने का है। हमेशा से सब्र और समझदारी के साथ ही प्यार बढ़ा है। कभी-कभी हमारा चुप रहना भी काफी कुछ बोल डालता है। मिथुन (Gemini): किसी को भी इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है। जैसे हैं वैसे ही रहिए। प्यार को पाने के लिए आपको कुछ खास करने ...