नई दिल्ली, जून 18 -- मेष (Aries): आज आपको पुरानी यादें सता सकती हैं। इससे अपने वर्तमान को प्रभावित ना होने दें। जो भी हुआ उससे सिर्फ सीख लीजिए। प्यार के लिए तैयार रहिए। अगर अभी भी पुरानी बातों में उलझे हुए हैं तो आज सब कुछ भूलने का दिन है। नया कनेक्शन तभी बन पाएगा तब आपका दिल पूरी तरह के खाली होगा। पुरानी गलतियों को दोबारा करने से बचें। वृषभ (Taurus): आज जल्दबाजी से बचना होगा। खुद पर भरोसा रखिए। अगर किसी रिलेशनशिप में हैं तो खुद को सुरक्षित महसूस करवाइए। अगर इमोशनल रूप से प्रेशर फील हो तो शांति बनाए रखिए। कोई है जो आपको वैसे ही पसंद करेगा जैसे आप हें। एक दूसरे की इज्जत और केयर करने से ही रिश्ता आगे बढ़ता है। मिथुन (Gemini): आज आपको सरप्राइज मिलने वाला है। कोई पुराना या नया रिश्ता आपको अपने ईमानदारी के लेवल से चौंकाने वाला है। आपने इसकी कभ...