नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 4 सितंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- आज आपको जीवन में बैलेंस की जरुरत है। कोई ऐसा इंसान मिल सकता है जो आपको नई सोच पर ले जाए। किसी भी रिश्ते में जल्दी फैसला लेने की जगह आराम से बातचीत करें। लव लाइफ में छोटे-छोटे समझौते जरूरी हैं। प्रेमी के साथ मिलकर बातों को सुलझाएं। वृषभ राशि- आज प्रेमी के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे। प्रेमी के साथ हल्की-फुल्की बातें और मजाक रिश्तों में चार चांद लगा सकते हैं। समय व्यती...