नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 4 नवंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि: आज का माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार रहेगा। अगर अविवाहित हैं तो किसी की मज़ाक-मस्ती वाली बात दिल को छू सकती है। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, बस बहाव के साथ चलें। अगर रिश्ता है तो छोटी-छोटी नोकझोंक और प्यारी मस्ती से पुराना प्यार फिर ताजा होगा। दिल को हल्का रखें, प्यार कभी-कभी चुपचाप मुस्कान बनकर आता है। ध्यान रखें, आज कोई छोटा पल बड़ी कहानी की शुरुआत हो सकता है। वृषभ राशि: द...