नई दिल्ली, जुलाई 4 -- मेष राशि (Aries): आज तो सबसे पहले आप खुद के साथ ईमानदार रहिए। दूसरों को खुश रखने के लिए अपने सच को छिपाने या दबाने की जरूरत नहीं है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आज पार्टनर संग फीलिंग्स को शेयर करें। सिंगल लोग आज उन चीजों को ढूंढें जो सच्ची हो। मजेदार चीजों के पीछे भागने से बचें। आज आपकी फीलिंग्स ही आपको सही रास्ता दिखाएंगी। जब आप इन फीलिंग्स की कदर करेंगे तब प्यार भी सच्चा ही महसूस होगा। तुला राशि (Taurus): आपने अब तक अपने आप पर बहुत काम किया है। अब आपका दिल किसी कनेक्शन के लिए तैयार है। आज हल्की-फुल्की बातों से बचें। आधे-अधूरे प्रयास भी ठीक नहीं हैं। अगर रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर की ओर आज इमोशनली करीब आएंगे। सिंगल लोग उसे ही अपनी जिंदगी में लेकर आए जो उनकी फीलिंग्स को अच्छे से समझे। जरूरी नहीं है कि हर किसी से दि...