नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 3 अक्टूबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल... मेष राशि: प्यार को किसी ऑडिशन की तरह मत लीजिए। किसी का दिल जीतने के लिए आपको एक्टिंग नहीं करनी। अगर रिश्ते में हैं तो बार-बार सफाई देने की जगह दोनों तरफ से बराबर मेहनत की उम्मीद करें। सिंगल हैं तो सिर्फ उन्हीं को जवाब दें जो समय पर याद रखते हैं। हल्के-फुल्के प्लान बनाइए और ऐसी जगह मिलिए जहां बातचीत सहज हो। अपनी जरूरतें सीधे कहें और भरोसेमंद छोटे कदम उठाएं। वृषभ राशि: साफ-साफ ...