नीरज धनखेर, जून 28 -- मेष (Aries): जरूरी नहीं है कि प्यार जताने के लिए बड़ी बातें ही सब कुछ होती हैं। एक छोटा सा प्यारा सा मैसेज करके या फिर गले लगाकर आज अपने पार्टनर को खास महसूस करवा सकते हैं। सिंगल लोग आज अपनी प्यारी सी स्माइल और कुछ प्यारे शब्दों के चलते किसी का दिन बना देंगे। जैसे हैं वैसे ही रहें। वृषभ (Taurus): अगर आप हर एक चीज को थोड़ी गहराई से फील करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। यही तो आपकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर रिलेशनशिप में हैं तो आज बिना डरे अपनी बात सामने रखिए। सिंगल लोग आज किसी दूसरे के कम्फर्ट जोन की वजह से खुद को परेशान ना करें। आपकी वफादारी और एनर्जी ही आपकी सबसे बड़ी खूबी है, इसे बरकरार रखिए। मिथुन (Gemini): आज के दिन अपने रिश्ते को थोड़ा स्पेस देने की कोशिश करिए। लंबी बातचीत और हर एक अपेडेट सही है लेकिन जबरदस्ती य...