नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 21 सितंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि: आज प्यार में शब्दों से ज्यादा चुप्पी जरूरी है। अपने पार्टनर या किसी खास के लिए ध्यान केंद्रित रखें। अगर दिल खोलने का मन हो, तो पहले सुनें। सुनना ही शांति लाएगा। कभी-कभी चुप रहना बात करने से ज्यादा रिश्ते को मजबूत बनाता है। सिंगल हैं तो अभी धीरे-धीरे देखें, किसी पर जल्दी एक्ट न करें, सामने वाले को खुद को दिखाने का मौका दें। वृषभ राशि: आज प्यार में ज्यादा शब्दों से नही...