नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 20 सितंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- धैर्य आज का सबसे बड़ी गिफ्ट है। टॉप स्पीड में काम करने की आदत हो सकती है, लेकिन प्यार को टाइम चाहिए। अगर सिंगल हैं, तो जल्दी में कोई जवाब न दें। बातचीत को ही आगे बढ़ने दें। अगर रिलेशनशिप में हैं तो छोटे-मोटे झगड़ों में तुरंत रिएक्ट न करें। एक-दूसरे को थोड़ा समय दें। बस एक मिनट रुकना भी शिष्टाचार और मेच्योरिटी दिखाता है। जल्दबाजी टेंशन बढ़ा सकती है, जबकि धैर्य से चीजे...