नीरज धनखेर, जुलाई 2 -- मेष राशि (Aries): आज प्यार को देखने का आपका नजरिया थोड़ा सा बदलेगा। पुराने रिश्तों के समय जो आदतें थीं, आज उन्हें छोड़ने का समय है। जब भी पार्टनर से बात करें तो सच्चे दिल से करें। अगर आप सिंगल हैं तो अब नए लोगों के लिए ओपन अप रहिए। जिंदगी में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है जोकि आपकी पर्सनल ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। वृषभ राशि (Taurus): आज आप विनम्र रहेंगे जोकि आपकी सबसे बड़ी ताकत है। शांत रहिए। इससे रिश्तों में स्थिरता बनी रहेगी और धीरे-धीरे भरोसा और भी मजबूत होता चला जाएगा। अगर आप सिंगल हैं तो आज कोई आपके आसपास कम्फर्टेबल और सुरक्षित महसूस कर सकता है। अपनी फीलिंग्स को दबाएं नहीं। खुलकर दिल की बात कहें। मिथुन राशि (Gemini): रिश्तों में हमेशा से आपकी बातों का मान रखा गया है। आज चुप ना रहें। पार्टनर संग दिल की बात साफ-साफ ...