नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 17 दिसंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- कभी-कभी खामोशी वो बात कह देती है, जो शब्द भी नहीं कह पाते। आज कोई आपको ध्यान से महसूस कर सकता है। आपके भीतर भी एक जागरूक-सी भावना रहेगी, इसलिए दिल को खुला रखें। रिश्ते में आज आपके पार्टनर की आंखें वो सब कह सकती हैं, जो वे अब तक शब्दों में नहीं कह पाए। इन पलों को पहचानिए क्योंकि प्यार कई बार चुपचाप सामने आता है। वृषभ राशि- आज थोड़ा धीमा चलें और अपनी भावनाओं को समझने क...