नई दिल्ली, जून 15 -- वृषभ (Aries): आपने अपने अतीत से काफी कुछ सीख लिया है, लेकिन इसकी वजह से दोबारा प्यार करने से मत भागिए। एक बार फिर से इसे मौका दें। आज के दिन अपने दिल की सुनें क्योंकि उसे अच्छे से पता है कि उसे क्या चाहिए। अगर पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो पुरानी गलतियों को दोबारा ना होने दें। अब अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए नए तरीके अपनाएं। अगर आप सिंगल हैं तो जो नया कनेक्शन बनता दिख रहा है, उसकी तुलना पास्ट से मत करिए। अब आपका दिल काफी कुछ समझ चुका है लेकिन ये भी समझना जरूरी है कि हर बार किसी का आना हमें सिर्फ सबक सिखाना ही नहीं है। प्यार खुशी भी देता है। आज अपने दिल की ही सुनें। मिथुन (Gemini): आज आपका दिल बार-बार चाहेगा कि नई शुरुआत हो, लेकिन किसी भी वजह से रूकने की जरूरत नहीं है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो जो भी दिल ...