नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 13 नवंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि: आपको ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आपको सच में चुने, न कि बस मान ले। अगर सिंगल हैं तो किसी के "चलो ठीक है" वाले रवैये में न फंसें। रुकिए, तब तक जब तक कोई आपको आपकी पूरी कीमत के साथ न देख ले। अगर रिलेशन में हैं, तो देखिए क्या आप खुद को दिनभर में महसूस कर पाते हैं? क्या आपको ध्यान मिलता है? क्या आपकी बातों की अहमियत है?अगर कुछ कमी लगे तो सीधे बोलिए। आज का दिन याद दिलाता है ...