नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Love Horoscope Rashifal Today 11 January 2026 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 11 जनवरी को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- आज समझ आएगा कि हर रिश्ते को ठीक करने की जरूरत नहीं होती। सिंगल हैं तो ज्यादा सोचने की बजाय खुद जैसे हैं, वैसे ही सामने आएं। रिश्ते में हैं तो याद रखें- हर बार समाधान नहीं, कई बार सिर्फ आपकी मौजूदगी ही काफी होती है। चीज़ों को जैसा है, वैसा रहने दें। प्यार को अपने आप बढ़ने दें। वृषभ राशि- आज किया गया कोई छोटा काम किसी के दिल को छू सकता है। सिंगल हैं तो एक ...