नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Love Horoscope Today 26 November 2025, लव राशिफल: हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। आज 26 नवंबर, बुधवार के दिन कुछ राशि वालों की लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और कुछ का दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि का हाल-26 नवंबर को मेष समेत 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा? मेष राशि- 26 नवंबर के दिन रूरी नहीं की किसी के साथ आपका पुराना रिश्ता हो तो अपने वर्तमान रिलेशनशिप की सिचूऐशन के बारे में उनसे सलाह ली जाए या बात की जाए। इससे रिलेशन में प्रॉब्लम्स काफी बढ़ सकती हैं। वृषभ राशि- 26 नवंबर के दिन पुरानी यादों को भुलाकर वर्तमान को अपनाना बेहद जरूरी है। अपने पास्ट पर लगातार फोकस बनाए रखना, खासतौर पर एक्स लवर के साथ बात करते समय, अपके वर्तमान रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। यह भी पढ़ें- आज का राशिफल: मेष राशि ...