नई दिल्ली, जुलाई 28 -- पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में महाबहस जारी है। बहस रात 10 बजे तक होगी। उसके बाद कल यानी मंगलवार को भी सदन में इस पर चर्चा होगी। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर खूब बरसे। उन्होंने गांधी को पाकिस्तान का पोस्टर ब्वॉय तक कह डाला। लगे हाथ उन्होंने कहा कि वह अब LoP से LoB बन गए हैं। सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं आपको बता दूं, जिस नेता की आप बात करते हैं, उसे देश की जनता ने दो बार इतने वोट भी नहीं दिए कि वो विपक्ष का नेता बन सके... वो LoP से LoB बन गए हैं। LoP का मतलब है लीडर ऑफ अपोजिशन जबकि LoB का मतलब है लीडर अपोजिंग भारत यानी भारत का विरोध करने वाला नेता।" उन्होंने आगे कहा, "भारत और प्रधानमंत्री ...