नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Lolark kund Kashi: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को लोलार्क छठ का महापर्व मनाया जाता है। भगवान सूर्य की उपासना और संतान प्राप्ति के लिए यह दिन खास है और काशी के लोलार्क कुंड से इसे जोड़कर देखा जाता है। लोलार्क षष्ठी पर संतान प्राप्ति की कामना के लिए काशी में लाखों लोग लोलार्क कुंड में स्नान करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर दर्शन मात्र से महादेव दंपतियों को अभीष्ट वरदान देते हैं। इस दिन स्नान के लिए यहां सुबह से ही लाइन लग जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोलार्क षष्ठी के दिन कुंड में स्नान करता है औ लोलार्केश्वर महादेव की पूजा करता है उसे संतान की प्राप्ति होती है। इसके अलावा उसे सभी शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संतान की कामना से दंपती लोलार्क कु...