जयपुर, फरवरी 25 -- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस राजस्थान समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए फीडबैक ले रहे है। हर जिले में कार्यकर्ताओं से जन संवाद किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को टिकट के दावेदारों की लिस्ट मिल रही। दावेदर अपनी दावेदारी जा रहे हैं। हालांकि, टिकट फाइनल दिल्ली से ही होगा। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार पार्टी नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताएगी। चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा। सियासी जानकारों का कहना है कि अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट समेत बड़े नाम इस बार चुनाव नहीं लडेंगे। क्योंकि दोंनों ही विधायक है। हालांकि, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का कहन...