जयपुर, मार्च 2 -- बीजेपी ने राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से भारत को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके देवेन्द्र झाझड़िया को टिकट दिया है। चूरू से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। माना जा रहा है कि राहुल कस्वां गुटबाजी के शिकर हो गए है। बता दें चूरू की तारानगर से विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़  चुनाव हार गए थे। राठौड़ ने इशारों में ही सासंद को अपनी हार का जिम्मेदार ठहरा दिया था। हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया था।  दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके भारत को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके राजस्थान के देवेन्द्र झाझडि़या पैरालंपिक समिति के नए चेयरमैन बनेंगे। एक मात्र उनका ही आवेदन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। केवल औपचारिकता शेष है। इसकी घोषणा नौ मार्च को होगी। व...