नई दिल्ली, जनवरी 12 -- Lohri 2026: लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को पूरे देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। आजकल हर तीज-त्योहार पर पार्टी करने का ट्रेंड सेट हो चुका है, ऐसे में लोहड़ी कैसे अछूता रह जाता। अब लोग लोहड़ी की भी पार्टी करने लगे हैं, जिसमें नाइट पार्टी लोग अपने घर में करना पसंद करते हैं। इसमें करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को बुलाया जाता है। अगर आप भी लोहड़ी नाइट पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो मेकअप करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स जरूर नोट कर लें। इन ईजी स्टेप्स से आप सिंपल मेकअप लुक क्रिएट कर लेंगी और पार्टी में सबसे सुंदर भी दिखेंगी।सिंपल मेकअप करने के टिप्स- पहला स्टेप- आप अपना फेस अच्छे से क्लीन कर लें। अगर स्किन ज्यादा ऑयली है, तो आधे घंटे पहले बर्फ के टुकड़े से सिकाई कर लें। इसके बाद आपके फेस पर प्राइमर अप्लाई करना...