नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में एडमिशन के लिए आयोजित होनेवाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) अब 28 मई को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 24 मई को निर्धारित थी। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देखते हुए सीईटी-बीएड की तिथि में बदलाव किया गया है। सामान्य शुल्क के साथ 27 अप्रैल तथा विलंब शुल्क के साथ दो मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र में त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार का मौका तीन से छह मई तक दिया जाएगा। 18 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे। बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित ...