नई दिल्ली, मार्च 27 -- बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए एकबार फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही इस बार बीएड में सीटों की संख्या बढ़ेगी। कई नए बीएड कॉलेजों को अलग-अलग विवि से संबंद्धता दी गई है। ऐसी स्थिति में सीटों की संख्या बढ़कर 38 हजार होने की उम्मीद है। हालांकि अंतिम सूची एलएनएमयू की ओर से जारी की जाएगी। पिछली बार 37,300 सीटों पर नामांकन लिया गया था।नामांकन के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं बीएड में नामांकन के लिए अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है।बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया की तिथि अभी तक जारी नहीं हो सकी है। समय पर नामांकन नहीं होने से सत्र के विलंब होने का खतरा अलग है। पिछली बार अक्टूबर तक नामांकन हुआ था। विवि ...