दिल्ली, अगस्त 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये दो प्रोजेक्ट्स द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड- II (UER-II) हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में भीड़ को कम करना,कनेक्टिविटी में सुधार करना,यात्रा के समय को कम करना और प्रदूषण को घटाना है। प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किमी लंबे दिल्ली खंड और UER-II के अलीपुर-दिचाऊं कलां खंड का उद्घाटन करेंगे,जो बहादुरगढ़ और सोनीपत को जोड़ेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग Rs.11,000 करोड़ है,जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड के लिए Rs.5,360 करोड़ और UER-II के लिए Rs.5,580 करोड़ का खर्च आया है। इस खास प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ14:05 PM: U...