नई दिल्ली, जनवरी 9 -- The Raja Saab Opening Day Collection: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' रिलीज हो गई है। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें प्रभास के साथ बोमन ईरानी और संजय दत्त मेन लीड में हैं। फिल्म के शुरुआती रिव्यूज मिले-जुले आ रहे हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग प्रभास की पिछली फिल्म 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' से कम हुई है। वहीं दूसरी तरफ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि 'द राजा साब' पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी। आइए बताते हैं।पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (LIVE Update) 'द राजा साब' ने एडवांस बुकिंग के जरिए 15.31 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म पहले दिन 65 से 70 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। अगर फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़ो की बात करें...