नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दीवाली की रौनक अभी ठंडी भी न हुई थी कि दिल्ली-एनसीआर की हवा ने 'सांस फूलाने' का खेल शुरू कर दिया। आतिशबाजी की चिंगारियां बुझीं तो धुंध की मोटी चादर बिछ गई और एक्यूआई रेड जोन में पहुंच गया। कई जगहों पर एक्यूआई ने 400 को पार कर दिया। मंगलवार को शहर औसतन 351 पर सांस ले रहा था, लेकिन कई कोनों में यह 'बहुत खराब' से सीधे 'गंभीर' श्रेणी में कूद गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम2.5 का स्तर रातोंरात 675 तक चढ़ गया, जो पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का क्या हाल है? आइए जानते हैं...कहां कितना एक्यूआई (सुबह 5 बजे)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...